यूजीसी-नेट की तारीख घोषित

यूजीसी-नेट की तारीख घोषित

जयपुर। यूजीसी-नेट की परीक्षा 20 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। यूजीसी ने बताया कि 17 से 25 अक्टूबर तक कई अन्य परीक्षाएं भी आयोजित होने वाली थीं। ऐसे में अभ्यर्थियों ने परीक्षा को आगे बढऩे की मांग की थी। जिसके बाद छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले दो बार परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जा चुकी है। जो अब दिवाली बाद ही कराई जायगी।

यूजीसी नेट इस बार दिसम्बर 2020 और जून 2021 क्रम की परीक्षा एक साथ करवा रहा है। पहले दिसम्बर 2020 क्रम की परीक्षा मई 2020 में होनी थी। कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया था। ऐसे में एनटीए ने 2021 जून क्रम के लिए आवेदन मांग लिए थे। अब दोनों क्रम के लिए एक ही परीक्षा होगी। बता दें की पहले ये परीक्षा 2 मई को होनी थी। लेकिन कोरोना के चलते परीक्षा स्थगित की गई थी। लेकिन अब एक बार फिर दूसरी प्रतियोगी परीक्षा के चलते इसमें बदलाव किया गया है।

राजस्थान में 9 सेंटर
यूजीसी-नेट की पिछली परीक्षा सितम्बर 2020 में हुई थी। उसके बाद से सालभर से ज्यादा समय बीत चुका है। मगर परीक्षा नहीं हुई है। इस बार 81 विषयों में यूजीसी-नेट परीक्षा होनी है। राजस्थान से भी हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राजस्थान में 9 सेंटर्स पर यह परीक्षा होनी है। इनमें जयपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *