जयपुर : प्रदेश में पिछले दिनों आयोजित हुई प्री टीचर्स ट्रेनिंग टेस्ट (PTET) का परीक्षा परिणाम आज उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जारी कर दिया है। इस परीक्षा में दो वर्ष की बीएड करने वाले स्टूडेंट्स के साथ चार वर्ष की बीएड करने वाले स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि दो वर्ष बीएड में कला संकाय की कंचन कंवर प्रथम रहीं, जो ओबीसी वर्ग से हैं। कंचन जालौर की रहने वाली हैं। इसी तरह विज्ञान में साहिल खान प्रथम रहे हैं, जो झालावाड़ से ईडब्ल्यूएस स्टूडेंट हैं। वाणिज्य में बीकानेर की साक्षी पुरी पहले स्थान पर रहीं। इसी तरह चार वर्ष बीएड में बाड़मेर के नवीन थोरी कला वर्ग में और बाड़मेर से कंवर राज चौधरी विज्ञान में प्रथम रहे हैं।
बीकानेर संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा 8 सितंबर को पीटीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी। प्राचार्य एवं समन्वयक डॉ.जी.पी. सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम अधिकृत वेबसाइट www.ptetraj2021.com पर देखा जा सकता है। चार वर्ष का बीएड करने के लिए प्रदेश भर के करीब 1.80 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। राज्य की 40 हजार सीटों पर एडमिशन होना है। ऐसे में परीक्षा देने वाले चौथे स्टूडेंट को बीएड कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।
ये रहे टॉपर्स
चार वर्षीय कला वर्ग बीएड में बाड़मेर के नवीन थोरी ने 600 में से 499 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चार वर्षीय बीएससी बीएड परीक्षा में बाड़मेर के ही कंवर राज सिंह चौधरी ने 500 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। दो वर्षीय बीएड पाठक्रम में प्रवेश कला संकाय में जालौर जिले की कंचन कंवर ने 514 अंक, विज्ञान संकाय में झालावाड़ जिले के साहिल खान ने 519 अंक और वाणिज्य संकाय में बीकानेर जिले की साक्षी पुरी ने 498 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इन 4 स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2021.com पर जाएं।
- होमपेज पर ‘डाउनलोड पीटीईटी परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें।
- आपको एक नए पेज पर दोबारा निर्देशित किया जाएगा। पंजीकरण संख्या का उपयोग करके लॉग इन करें।
- पीटीईटी परिणाम दिखाई देगा, डाउनलोड करें और यदि आवश्यक हो, तो प्रिंट आउट लें।