JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करे आवेदन

JEE Advanced 2023 जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करे आवेदन

JEE Advanced 2023 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेईई मेन्स 2023 की परीक्षा में जिन उम्मीदवार ने क्वालीफाई किया है वे jeeadv.ac.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई है। प्रवेश परीक्षा 4 जून को होगी जिसके लिए एडमिट कार्ड 29 मई को जारी किए जाएंगे।

ऐसे करे JEE Advanced 2023 में Registration

  1. जेईई एडवांस 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर जाकर JEE Advanced Exam 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद Registration Here के लिंक पर क्लिक करें।
  4. रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल्स फीड करके सबमिट करें।
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  6. जेईई एडवांस 2023 आवेदन के बाद प्रिंट रख लें।

JEE Advanced 2023 डायरेक्ट लिंक

जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा में आवेदन करने के लिए एलिजिबिलिटी

1.जेईई एडवांस 2023 में अप्लाई करने के लिए आपको जेईई मेन 2023 के पेपर में टॉप 2.5 लाख सफल उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए। इसमें सभी श्रेणियों के उम्मीदवार शामिल हैं।

2. जेईई एडवांस्ड 2023 (JEE Advanced 2023) के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर, 1998 को या उसके बाद होना चाहिए। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है।

3. एक उम्मीदवार को दो साल में सिर्फ दो बार जेईई एडवांस परीक्षा लिखने की अनुमति है।

4. उम्मीदवारों को अनिवार्य विषयों में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 2022 या 2023 में पहली बार कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा दी हो। 2021 या उससे पहले पहली बार कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पात्र नहीं हैं।

5. अगर किसी उम्मीदवार ने इससे पहले किसी आईआईटी में प्रवेश लिया है तो वे भी इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं हैं। जिन उम्मीदवारों का प्रवेश IIT में शामिल होने के बाद रद्द कर दिया गया था, वे भी पात्र नहीं हैं।

JEE Advanced 2023 आवेदन शुल्क

भारतीय : भारतीय नागरिकों के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2,900 रुपये है, जबकि महिला आवेदकों के साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1,450 रुपये का भुगतान करना होगा।

विदेशी : सार्क देशों के उम्मीदवारों को 90 अमेरिकी डॉलर (लगभग 7,500 रुपये) का भुगतान करना होगा, जबकि गैर-सार्क देशों के उम्मीदवारों को 180 अमेरिकी डॉलर (लगभग 15,000 रुपये) का भुगतान करना होगा।

Read More : जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *