जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल 7 अक्टूबर गुरुवार से राजस्थान विधानसभा के वल्लभनगर विधानसभा में धरियावद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देने के लिए चितोड़गढ़ जिले के साथ सम्बंधित विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे।
सांसद बेनीवाल के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सांसद गुरूवार को सुबह 10 बजे से चितौड़गढ़ सर्किट हाऊस में आम जन से मुलाकात कर जन-समस्याओ को सुनेंगे। पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि रालोपा से खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग वल्लभनगर व धरियावद विधानसभा के प्रवास पर पूर्व में ही है और उम्मीदवारों के चयन को लेकर स्थानीय लोगो से रायशुमारी कर रहे है ।