नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की दो प्रमुख योजनाओं को लॉन्च किया। RBI की योजनाओ के नाम है आरबीआई खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना।
पीएम मोदी ने कहा कि आरबीआई वित्तीय मामलों में हमेशा संवाद बनाए रखता है। इन दोनों योजनाओं से देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा। केंद्रीय बैंक की योजनाओं से छोटे से लेकर बड़े निवेशकों को लाभ होगा, साथ ही पारदर्शिता भी आएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत अर्थव्यवस्था में सबकी भागीदारी की भावना का सम्मान करना और उसे बढ़ाना है।
छोटे निवेशकों को अच्छे रिटर्न का मिलेगा भरोसा
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि आरबीआई की योजना से अब सुरक्षित निवेश का एक बेहतरीन विकल्प मिला है। देश के बड़े वर्ग को देश की संपदा के निर्माण में सीधा निवेश करने में आसानी होगी। भारत में छोटे निवेशकों सुरक्षित निवेश पर अच्छे रिटर्न का भरोसा मिलेगा। उन्होंने कहा कि टीम आरबीआई देश की भावनाओं पर खरा उतरेगी और छोटे निवेश से बड़ी कामयाबी मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि ये दशक विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहा है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आरबीआई ने सामान्य नागरिक को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए और उसमें आज लॉन्च की गई दोनों योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि रिटेल डायरेक्ट स्कीम में छोटे निवेशकों को निवेश का सुरक्षित माध्यम मिलेगा। वहीं लोकपाल स्कीम के बैंकिंग सेक्टर में ग्राहकों की हर शिकायत समस्या का समाधान समय पर और बिना परेशानी के हो सकेगा।