कोरोना विस्फोट : अगले 30 दिन बेहद क्रिटिकल

0
610

नई दिल्ली : भारत ने कोरोना वायरस महामारी से जंग में मानवता को बचाने के लिए वैश्विक अगुवाई की है. दुनिया के कई हिस्सों में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान ते बावजूद लोगों की लापरवाही पूरी दुनिया को भारी पड़ रही है. भारत समेत कई देशों में कोरोना महामारी की दूसरी लहर यानी सेकेंड वेव चल रही है. संक्रमण की बेकाबू रफ्तार से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को देश में बिगड़ते हालातों के बीच एक बड़ी चेतावनी जारी की है.

अगले तीस दिन बेहद क्रिटिकलcorona 5174671 1920केंद्र सरकार में तैनात स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खतरा जताते हुए देश वासियों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगले चार हफ्ते हमारे लिए बहुत क्रिटिकल हैं. देश के कई हिस्सों में खतरनाक स्थिति है. कोरोना डेथ रेट की बात करें तो ये अब पांच फीसदी हो गई है जबकि कुछ दिनों पहले सिर्फ 2 फीसदी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here