मुंबई: 100 करोड़ वसूली मामले में महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पद से इस्तीफा दे दिया है, अनिल देशमुख जल्द ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर उन्हे इस्तीफा सौंपेंगे |
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर सौंपेंगे इस्तीफा
निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को बार और रेस्तरां से 100 करोड़ रुपए की वसूली करने को कहा | इसके बाद मुंबई उच्च न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी इनके उपर लगे आरोपों के बाद अनिल देशमुख ने गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है | अनिल देशमुख आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर उन्हे इस्तीफा सौंपेंगे, देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस्तीफे से पहले एक पत्र भी लिखा है.
देशमुख पर लगे आरोपों की CBI जांच का फैसलाः
आपको बता दे कि उच्च न्यायालय ने सोमवार को ही सीबीआई को मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों की प्रारंभिक जांच 15 दिन के भीतर पूरी करने का सोमवार को निर्देश दे दिया.