मशहूर क़व्वाल फ़रीद साबरी का निधन

farid sabri
  • मशहूर कव्वाल उस्ताद फरीद साबरी का निधन
  • साबरी बंधू का नाम से प्रसिद्ध थी उस्ताद सईद फरीद और अमीन साबरी की जोड़ी
  • निमोनिया से पीड़ित थे तीन दिन से

जयपुर: देश-दुनिया के जाने माने क़व्वाल फ़रीद साबरी का निधन का निधन हो गया। फरीद साबरी सईद साबरी के बड़े पुत्र थे। इसे कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति मानी जा रही है। साबरी बंधुओं के नाम से मशहूर इस जोड़ी में फ़रीद साबरी के साथ उनके भाई अमीन साबरी कव्वाली पेश करते थे। फ़रीद भाई की गायकी का बॉलीवुड मुरीद था। फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में ‘इक मुलाकात जरूरी है सनम’ और ‘हिना’ में ‘देर ना हो जाए’ जैसे सुपरहिट गीत गाने उन्हीं के नाम हैं ।

फरीद साबरी के भाई अमीन साबरी ने कहा कि उनकी तबीयत मंगलवार रात को ही खराब हो गई थी। इससे पहले उनके स्वास्थ्य में कुछ भी बुरा नहीं था। डॉक्टर की जानकारी के अनुसार, मधुमेह का उनके गुर्दे और फेफड़ों पर भारी प्रभाव पड़ा। उनका निमोनिया बिगड़ गया था। वर्तमान में, फरीद साबरी के नश्वर अवशेषों को राजधानी जयपुर में उनके पैतृक निवास मथुरा की हवेली में लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *