परिणाम से पहले ही कांग्रेस में हलचल, 18 प्रत्याशियों को जयपुर लाया गया : असम

असम में कांग्रेस गठबंधन में शामिल बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) का एक उम्मीदवार तो मतदान के पहले ही बीजेपी में शामिल हो गया था. इससे गठबंधन को गहरा झटका लगा था. चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ने इस सीट पर मतदान स्थगित करने की मांग भी खारिज कर दी थी.

0
655

जयपुर : असम में विधानसभा चुनाव के लिए 3 चरणों में वोटिंग हो चुकी है और 2 मई को परिणाम आने से पहले ही राज्य में हलचल शुरू हो गई है परिणाम से बहुत पहले ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को संभालने में जुट गई है.

विधानसभा चुनाव के बाद असम से कांग्रेस के 18 प्रत्याशियों को जयपुर लाया गया है. प्रत्याशियों को जयपुर एयरपोर्ट से फाइव स्टार होटल फेयरमाउंट तक ले जाया गया है. कांग्रेस को सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से परिणाम के बाद विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर सता रहा है.

पार्टी के मुख्य सचेतक महेश जोशी और कांग्रेस विधायक रफीक खान को प्रत्याशियों को लेकर जिम्मेदारी दी गई है.

खास बात यह है कि कांग्रेस के साथ AIUDF के भी उम्मीदवार लाए गए हैं. बदरूद्दीन अजमल की पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. सभी प्रत्याशियों को फाइल स्टार होटल फेयरमाउंट में रखा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here