नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो नई टीमों का ऐलान कर दिया गया। लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें होंगी। इसमें करीब 22 कंपनियां या यूं कह लें इच्छुक पार्टियों ने टेंडर डाला था। आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं CVC कैपिटल पार्टनर्स ने 5600 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है। BCCI को दोनों टीमों से 12 हजार करोड़ की कमाई हुई है, जो उम्मीद से बहुत ज्यादा अधिक है।
ये भी थे दावेदार
आईपीएल की दो नई टीमों को खरीदने के लिए कुल 22 बिजनेस कंपनी ने दिलचस्पी दिखाई थी। टीम खरीदने के लिए बोली लगाने वालों में अडाणी ग्रुप, इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार, टोरेंट फार्मा, अरबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया ग्रुप, पूर्व मंत्री नवीन जिंदल की जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला और तीन प्राइवेट इक्विटी से जुड़े लोग शामिल थे। मगर अंत में आईपीएल की टीम खरीदने में गोयनका ग्रुप और CVC पार्टनर ने बाज़ी मार ली है।
लखनऊ टीम का होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम होगा। वहीं, अहमदाबाद का होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। गोयनका ग्रुप इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुका है। उन्होंने 2016 और 2017 में राइजिंग सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी खरीदी थी।
IPL सीजन 2022 से टीमों की संख्या 10 हो जाएगी
इन आईपीएल टीमों के शामिल होने के बाद अगले सीजन से IPL में टीमों की संख्या बढ़कर दस हो जाएगी। इसमें लखनऊ और अहमदाबाद का नाम भी जुड़ जाएगा। IPL में मैचों की संख्या भी 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी। खिलाड़ियों के लिहाज से बात करें तो दो टीमें बढ़ने से कम से कम 45 से 50 नए खिलाड़ियों को IPL में खेलने का मौका मिलेगा। इनमें भी 30 से 35 युवा भारतीय खिलाड़ी होंगे।
इससे पहले इस साल आठ टीमें खेली थीं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं।