जयपुर: आईपीएल 2023 के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स(RR VS LSG IPL Match 2023) से है। आज का मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान की टीम फिलहाल आठ अंकों के साथ शीर्ष पर है। वही लखनऊ की टीम छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
राजस्थान की टीम इस सीजन पहली बार अपने घरेलू मैदान में खेलेगी। इससे पहले यह टीम अपने दूसरे होम ग्राउंड (गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम) में खेल चुकी है। लॉकडाउन से पहले यह टीम जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेली थी। जयपुर की पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है।
RR vs LSG IPL Match 2023: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
लखनऊ सुपर जाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई।
राजस्थान रॉयल्सः जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।