नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी लीजेंड और पूर्ण भारत के सबसे पसंदीदा विदेशी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB De Villiers Retirement) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। एबी ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। जिस पर विराट कोहली ने भावुक प्रतिक्रिया दी है।
कोहली ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सबसे प्रेरणादायक व्यक्ति के लिए जो आपने किया है और आपने आरसीबी (RCB) को जो दिया है, उस पर आपको बहुत गर्व हो सकता है। हमारा बंधन खेल से परे है और हमेशा रहेगा। विराट ने आगे लिखा- इससे मेरा दिल दुखता है, लेकिन मुझे पता है कि आपने हमेशा की तरह अपने और अपने परिवार के लिए सबसे अच्छा निर्णय लिया है।