जयपुर। मंत्रिमंडल पुर्नगठन में क्या परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर गाज गिर सकती है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को किसान विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे तब समर्थक खाचरियावास के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। इस पर सीएम ने कहा -अरे प्रताप सिंह जी मुझे ही पता नहीं क्या होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पता नहीं किसकी लॉटरी लगेगी। अभी और काम बाकी है। जिस काम के लिए अजय माकन आए हैं। या तो उन्हें पता है या फिर हाईकमान को, लेकिन यह तय है कि कुछ न कुछ होना जरूर है।
सीएम की ओर से मंत्रिमंडल को लेकर की गई इस चर्चा के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ खाचरियावास समर्थक आश्वस्त है। समर्थक तो वल्लभनगर उप चुनाव में रही शानदार को देखते हुए कोई अच्छे मंत्रालय की आस लगाए बैठे हैं।