जयपुर : विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने लालसोट में प्रसूता की मौत के बाद प्रताड़ना से परेशान महिला चिकित्सक डॉ. अर्चना शर्मा की सुसाइड मामले को दुःखद बताया तथा आरोप लगाया कि इस प्रकरण में भाजपा नेता दोषी हैं।
शर्मा ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक दौसा से बातकर नाराजगी जताई तथा इस प्रकरण में पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए। शर्मा ने मांग की कि आत्महत्या के लिए उकसाने वालो को भी पुलिस गिरफ्तार करे।
बोर्ड अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शर्मा ने प्रताड़ना को अमानवीय बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. अर्चना ने अपना चिकित्सकीय धर्म निभाया था। भीड़ में शामिल उकसाने वाले तत्वों की वजह से होनहार डॉ. अर्चना को जान गवानी पड़ी।