विप्र फाउंडेशन ने सातवीं कक्षा के बालक गणेश की पीट-पीट कर हत्या के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

विप्र फाउंडेशन

जयपुर। विप्र फाउंडेशन ने चूरू जिले के कोलासर में एक सातवीं कक्षा के बालक गणेश को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार देने तथा 19 अक्टूबर को जयपुर जिले के ही जमवारामगढ़ तहसील के खतेहपुरा गांव की गीतादेवी के पैर तथा गलाकाट फेंक जाने की लोमहर्षक घटना पर अपना विरोध दर्ज करवाते हुए कैंडल मार्च निकाला तथा चेतावनी दी कि जातीय आधार पर समाज को टार्गेट कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Image 2021 10 22 at 8.12.40 PM 1

विप्र फाउंडेशन की ओर से हाईकोर्ट से अमर जवान ज्योति तक निकाले गए कैंडल मार्च के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना भी की गई।

WhatsApp Image 2021 10 22 at 8.12.40 PM

कैंडल मार्च में विप्र फाउंडेशन जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, युवा प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा नटराज, मृतका गीतादेवी के परिवार से एडवोकेट राजकुमार शर्मा, सद्भावना समिति के मनोज पाण्डे, विफा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजित गौड़, महामंत्री सतीश शर्मा, अजय पारीक ,कोषाध्यक्ष नरेंद्र हर्ष, सचिव अंशुमान शास्त्री, अजित गौड़, लक्ष्मी कांत शर्मा, सुशील पीरनगर, प्यारेलाल शर्मा, अरुण शर्मा बंटी, सुनीलदत्त शर्मा पुष्पेन्द्र शर्मा, जयपुर ग्रेटर के जिलाध्यक्ष नवीन तिवाड़ी, उत्तर के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, दक्षिण देहात अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा, शैक्षिक प्रकोष्ठ के दीपेंद्र शर्मा, वैदिक प्रकोष्ठ के चंद्र शेखर जैमनी, मेडिकल प्रकोष्ठ के दीपक तिवाड़ी, वैदिक के धीरज शर्मा, युवा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष पल्लवी शर्मा, युवा के उपाध्यक्ष अनिलदीप, दिनेश शर्मा बागड़ा,युवा महामंत्री दीपक शर्मा बागड़ा, अनिल शर्मा, हितेश शर्मा, विष्णु प्रकाश,मुन्ना पंडित, एडवोकेट मनोज शर्मा, श्रीकृष्ण शर्मा, वैभव गौतम, तरुण भारती, सुनील खांडल, पवन शर्मा, गणेश पंडित, सचिन शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, मांगीलाल शर्मा, शंकरलाल शर्मा, सुभाष शर्मा, पिंकी जोशी, रजनी शर्मा, पंडित सुरेश शर्मा, विमल शर्मा सहित सैंकड़ों समाजबंधु उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2021 10 22 at 8.12.39 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *