सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम की अनूठी पहल : युवाओं और ग्रामीण जन के लिए रामगढ़ में शुरू की लाइब्रेरी

कुष्ठ आश्रम

जयपुर। सार्थक मानव कुष्ठाश्रम द्वारा संचालित रामगढ़ पुनः स्थापन केंद्र प्रांगण में आसपास के ग्रामीण छात्र-छात्राओं, ग्रामीण व्यक्तियों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए नि:शुल्क लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। इस नि: शुल्क लाइब्रेरी में पाठकों को विभिन्न विषयों की पुस्तकों का संग्रह एवं वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि पाठक अधिक से अधिक ज्ञानार्जन कर सकें एवं अपना शोध कार्य भी कर सकें।

इस समारोह में मुख्य अतिथि गोपाल मीणा, विधायक, जमवारामगढ़, रामफूल गुर्जर प्रधान, पंचायत समिति जमवारामगढ़ मैं फीता काटकर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण व्यक्ति, छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागी, आश्रम के आश्रमवासी वृद्धाश्रम के वृद्धजन, प्रशिक्षणार्थी, संस्था के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष सुरेश कौल ने संस्था की गतिविधियों प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था ने अपना कार्य 35 वर्ष पूर्व कुष्ठरोग के उपचार से प्रारंभ किया था जो आज कुष्ठ मुक्त भारत की ओर अग्रसर है। प्रारम्भ से ही यह समस्त परियोजनाएं लेबेन ओहने लेप्रा, जर्मनी के सहयोग से संचालित की जा रही है। लाइब्रेरी परियोजना नोमाड, फ्रांस के सहयोग से प्रारंभ की गई है जो समाज सेवा के नए मुकाम की ओर अग्रसर है।

इस लाइब्रेरी परियोजना से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के युवक युवतियां, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे और एक नया मुकाम हासिल करेंगे। भारत देश के शायद ही किसी कुष्ठाश्रम द्वारा इस तरह की परियोजना का संचालन किया जा रहा होगा जो अब सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को आगाह किया कि वे इस लाइब्रेरी परियोजना से अधिक से अधिक लाभान्वित होकरअपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो यह इस देश, समाज, एवं इस कुष्ठाश्रम परिवार के लिए गौरव का विषय होगा। रामफूल मीणा, प्रधान, पंचायत समिति जमवारामगढ़ ने अपने संबोधन में कहा कि सार्थक मानव कुष्ठाश्रम द्वारा बहुत ही अच्छी परियोजनाएं संचालित की जा रही है तथा यह लाइब्रेरी परियोजना तो बहुत ही अनूठी पहल है संस्था को बहुत-बहुत साधुवाद।

गोपाल मीणा विधायक जमवारामगढ़ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे इस विधानसभा क्षेत्र में संस्था द्वारा बहुत ही पुनीत कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए पूरे कुष्ठ आश्रम परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार। उन्होंने संस्था द्वारा प्रारंभ की गई इस लाइब्रेरी परियोजना से अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित होने के लिए भी प्रेरित किया। मीणा ने अपने यथासंभव सहयोग के लिए भी संस्था कार्यकारिणी को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए गौरव का विषय होगा कि इस लाइब्रेरी में पढ़कर यह छात्र-छात्राएं अपने अच्छे भविष्य का निर्माण कर इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस कार्यक्रम को संस्था के वयोवृद्ध अंत:वासी पंडित प्रेम नारायण ने भी संबोधित किया। गौतम मीणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन मुकेश शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *