जयपुर। तिब्बती शरणार्थियों ने मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और चौगान स्टेडियम में ऊनी और गर्म वस्त्रों की अस्थायी दुकानें लगाने की मांग की। तिब्बती शरणार्थियों को फिलहाल दीनानाथ जी की गली में अस्थायी दुकानें लगाने की परमिशन मिली हुई है।
तिब्बती शरणार्थियों के मुताबिक दीनानाथ जी की गली में उन्हें अपेक्षित आमदनी नहीं हो रही। डॉ. महेश जोशी ने तिब्बती शरणार्थियों को आश्वासन दिया कि वे हैरीटेज नगर निगम मेयर और सीईओ से वार्ता कर कोई हल निकालने की कोशिश करेंगे।