कोरोना के नए केसों की संख्या में तो मामूली गिरावट पर मौतों का आंकड़ा बढ़ा

कोरोना

जयपुर। प्रदेश में चल रही कोरोना की तीसरी लहर में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में थोड़ी सी गिरावट आई है, लेकिन मौतों का आंकड़ा एकाएक बढ़ गया है। आज पहली बार मरने वालो की संख्या 8 है, जबकि कल के 10307 के मुकाबले आज नए केस 9676 आये । जयपुर में भी नए केसों में कमी आई है। आज जयपुर में 1973 पॉजिटिव केस मिले। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 58428 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार केसों की संख्या में कमी का ये सिलसिला चला तो स्थिति जल्द नियंत्रण में आ जायेगी। कोरोना केसों को बढ़ने से रोकने के लिए ही आज रात से एक दिन का वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है। इस बीच प्रदेश के अन्य शहरों व जिलो का आंकड़ा देखे तो अलवर में 1059, जोधपुर में 861, उदयपुर में 766, भरतपुर में 506, बीकानेर में 428, अजमेर 407 व कोटा में 394 नए केस कोरोना पॉजिटिव के मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *