जयपुर। हरि हर भक्त मंडल और श्रीमन्न नारायण प्रन्यास मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से रविवार, को छोटीकाशी से करीब सौ श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए रवाना हुए। हरि हर भक्त मंडल के अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह देवपुरा ने बताया कि महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती के सान्निध्य में हाथों में तिरंगा झंडा लेकर दो बसों में श्रद्धालु धार्मिक यात्रा पर जयकारों के साथ रवाना हुए।
देशभक्ति गीतों और भजनों की जुगलबंदी के कारण वातावरण बहुत ही शानदार बन गया। प्रहलाद राव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को सभी श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर विशाल तिरंगा ध्वज फहराकर राष्ट्रगान करेंगे। यहां से यात्री वाराणसी सहित अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा पर रवाना होगा। विभिन्न धार्मिक पर्यटन स्थलों की यात्रा करते हुए जत्था 18 अगस्त को जयपुर लौटेगा।