नाथद्वारा के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेन्स को जयपुर से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने किया रवाना

लाइफ सपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जाना आवश्यक- जोशी

0
642
सी.पी. जोशी

जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने गुरुवार को एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेन्स को सिविल लाइन्स स्थित राजकीय निवास से राजकीय सामान्य चिकित्सालय, नाथद्वारा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधान सभा अध्यक्ष जोशी ने कहा कि लाइफ सपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर शहरों के साथ गांवों तक विस्तार किया जाना आवश्यक है। चिकित्सा सुविधाओं का प्रदेश में विस्तार हो रहा है, राज्य सरकार का यह प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने हम सभी को यह सिखा दिया है कि हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार से लोगों को समय पर मदद मिल सकती है। चिकित्सा की सुविधा सही वक्त पर मिलने से लोगों का जीवन बच सकता है।

इस एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेन्स में वेन्टीलेटर, मॉनीटर, ए.इ.डी, इन्फ्यूजन व सम्शन पम्पस, मेन व स्कूप स्ट्रेचर, स्पाईन बोर्ड, नेबुलाइजर, हैड ब्लाक्स और ऑक्सीजन के दो बडे सिलेण्डर व एक पोर्टेबल सिलेण्डर की व्यवस्था है। इसमें मरीज को आपातकाल में लाइफ सपोर्ट देने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। डॉ. सी.पी. जोशी ने नाथद्वारा विधान सभा क्षेत्र के लिए इस एम्बुलेन्स को देने के लिए राज्य सरकार का आभार भी ज्ञापित किया। इस मौके पर अतिरिक्त मिशन निदेशक एन.एच.एम. डॉ. मेघराज सिंह रतनू, डॉ. सुशील परमार व डॉ. ओ.पी. शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here