राजस्थान कॉलेज में छात्रों को नमाज अदा करने से रोका, ABVP -NSUI आपस में भिड़े

1636803611 e1636805766307

जयपुर: जयपुर के राजस्थान कॉलेज में एक शिक्षक और गार्ड ने कुछ छात्रों को नमाज अदा करने से रोक दिया गया। यह मामला अब बड़े ड्रामे में तब्दील हो गया है।ABVP के कार्यकर्ताओं ने कैंपस में नमाज अदा करने के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, NSUI ने नमाज अदा करने को सही ठहराया और नमाज रोकने वाले शिक्षक और गार्ड के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर विरोध शुरू कर दिया है। कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत कराया गया था। शनिवार दोपहर एक बार फिर से ABVP और NSUI इस मामले पर आमने-सामने हो गए हैं।

eb0d4a7f 0347 470f b954 6c3b8d9b5291 1 1636794605

NSUI के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया की विश्वविद्यालय में नमाज अदा कर रहे छात्रों को जबरदस्ती उठाया गया। इससे कुछ लोगों की संकीर्ण सोच का पता चलता है। NSUI ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर दोषी शिक्षक और गार्ड को हटाने की मांग की है। साथ ही, चेतावनी दी है कि समय रहते दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो NSUI कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी। इस पूरे मामले पर ABVPशिक्षक और गार्ड के समर्थन में आ गया हैं। ABVP के प्रदेश मंत्री हुशियार मीणा ने कहा कि कुछ लोग कैंपस का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। विद्या के मंदिर को धार्मिक अखाड़ा बनाने की साजिश रची जा रही है। इसका ABVPविरोध कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *