जयपुर : राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अपेक्स पदों पर वोट की काउंटिंग कॉमर्स कॉलेज में जारी है। पहले रुझान में अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी को बढ़त मिल रही है। इसके अलावा संघटक कॉलेज महाराजा और कॉमर्स के नतीजे आ चुके हैं। महाराजा में संदीप गुर्जर और कॉमर्स कॉलेज में आदित्य शर्मा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। वहीं राजस्थान यूनिवर्सिटी 5 इयर लॉ में अभय चौधरी अध्यक्ष जीते हैं। अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी में ABVP के महिपाल गोदारा ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही यहां पूरे पैनल पर ABVP का कब्जा हो गया है। वहीं सीकर में लेफ्ट विंग की स्टूडेंट यूनियन एसएफआई ने पूरे पैनल पर कब्जा कर लिया है। भरतपुर में महाराज सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के हितेश फौजदार को विजयी घोषित किया गया है। उन्होंने एनएसयूआई के पुष्पेंद्र व निर्दलीय राहुल शर्मा को हराया।
महाराजा कॉलेज के विजेता
संदीप गुर्जर- अध्यक्ष
गोविंद सिंह- उपाध्यक्ष
सार्थक- महासचिव
अतुल शर्मा- संयुक्त सचिव
राजस्थान यूनिवर्सिटी 5 इयर लॉ के विजेता
अभय चौधरी- अध्यक्ष
अंकित जिंदल- महासचिव
मनजीत चौहान- उपाध्यक्ष
तनु जिंदल- संयुक्त सचिव
कॉमर्स कॉलेज के विजेता
आदित्य शर्मा, अध्यक्ष
आशीष महावर, उपाध्यक्ष
विशेष चंदोलिया, महासचिव
विजय शर्मा, संयुक्त सचिव