खास खबर ईडब्ल्यूएस श्रेणी की बेटियों के लिए: मेधावी छात्रा स्कूटी योजना2020 में करे आवेदन, आपका इंतजार कर रही हैँ 600 स्कूटियां

खास खबर ईडब्ल्यूएस श्रेणी की बेटियों के लिए: मेधावी छात्रा स्कूटी योजना2020 में करे आवेदन, आपका इंतजार कर रही हैँ 600 स्कूटियां

जयपुर। सामान्य वर्ग का आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) श्रेणी में आने वाली पात्र बेटियां सरकार की काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना2020 में आवेदन कर स्कूटी प्राप्त कर सकती हैं। ईबीसी श्रेणी में स्कूटी प्राप्त करने की पात्रता का जहां तक सवाल हैं उसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, बीकानेर की ओर से जारी प्रपत्र के अनुसार 12वीं राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में 65 प्रतिशत तथा सीबीएससी में 75 प्रतिशत अंक वाली ईबीसी की बालिकाएं इसके लिए पात्र होगी। बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की इस योजना के तहत कुल 600 स्कूटियां ईबीसी वर्ग की छात्राओं को दी जानी हैं।

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना हैं। ऑनलाइन आवेदन की तिथि शीघ्र जारी होगी उसके पहले आप आवेदन के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की तैयारी कर ले ताकि आप अपने हक से वंचित ना रहे। सरकार भी पात्र बालिकाओं को स्कूटी मिले इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने जा रही है,ताकि योजना की पात्र कोई भी बालिका इससे वंचित ना रहे।

आपको बता दे कि सरकार ने 31 मार्च से 30 अप्रेल के बीच आवेदन मांगे थे,लेकिन जानकारी तथा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों के अभाव में मात्र 7 आवेदन ही मिले। इस स्थिति को देखते हुए ही दुबारा आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आप भी अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे तभी आपको लाभ मिल पाएगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 4 अगस्त 2021 को जारी प्रपत्र संलग्र किया जा रहा हैं जिसमें आप विस्तृत जानकारी प्राप्त कर स्कूटी के लिए आवेदन कर सकती हैं। अभिभावक तथा समाजिक कार्यकर्ता भी इसमें अपनी अहम भूमिका अदा कर वेटियों को उनकी योग्यता का स्कूटी के रूप में मिलने वाला ईनाम अवश्य दिलवाएं।

Special news for daughters of EWS category: Apply for meritorious student Scooty Scheme 2020, 600 scooters are waiting for you Special news for daughters of EWS category: Apply for meritorious student Scooty Scheme 2020, 600 scooters are waiting for you

Pdf Link : scooty yojna pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *