देवा गुर्जर मर्डर की जांच के लिए बनाई SIT, एडिशनल एसपी पारस जैन होंगे जांच अधिकारी

SIT

जयपुर : कोटा के बदमाश देवाराम गुर्जर की हत्या के मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। एसपी कोटा सिटी के सुपरविजन में यह टीम हत्याकांड की जांच करेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन को जांच अधिकारी बनाया गया है। पारस जैन को इस जांच के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी यूनिट कोटा राम कल्याण, उप अधीक्षक पुलिस एससी एसटी प्रकोष्ठ कोटा ग्रामीण अमर सिंह,सहायक उप निरीक्षक पुलिस साइबर सेल कोटा शहर प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल इंद्र सिंह सहायता करेंगे।

देवाराम गुर्जर हत्याकांड में पुलिस बाबूलाल गुर्जर, भैरूलाल, परमाराम, कालूराम की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। लेकिन पुलिस ने टीम बनाकर दबिश देना शुरू कर दिया है। पुलिस मुख्यालय ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए SIT का गठन करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है। डीजीपी एमएल लाठर ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए SIT का गठन किया है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *