शाहपुरा सड़क हादसा : अनियंत्रित पुलिस वाहन पेड़ से टकराया, 4 पुलिसकर्मियों सहित 1 कैदी की मौत

  • गाड़ी काटकर लाशें बाहर निकाली
  • हरियाणा से गुजरात जा रही थी पुलिस

0
1013
हादसा

शाहपुरा (जयपुर) : जिले के शाहपुरा में मंगलवार को दिल्ली से आ रही एक गुजरात पुलिस वाहन बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में गुजरात के 4 पुलिसकर्मी सहित एक मुल्जिम की मौत हो गई है। कार दिल्ली से गुजरात जा रही थी। यह घटना शाहपुरा के नींझर मोड़ के पास हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि विराटनगर क्षेत्र के निकट भाबरू थाना इलाके राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 स्थित नीझर मोड़ पर ये हादसा हुआ। यहां अलसुबह एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर बने डिवाइडर पर एक पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में कार सवार 5 जनों की मौके पर मौत हो गई।

इनकी हुई मौत
  • मनसुख भाई, हैड कॉन्स्टेबल, थाना भरतनगर, जिला भाव नगर (गुजरात)
  • इरफान भाई पठान, कॉन्स्टेबल
  • भीखा भाई मुखेरा, कॉन्स्टेबल
  • शक्तिसिंह गोहेल, कॉन्स्टेबल
  • फैजान उर्फ सैफी, सलीमपुर दिल्ली का रहने वाला है।
सीएम गहलोत ने व्यक्त किया शोक

सीएम अशोक गहलोत ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया- दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here