दूदू। विप्र फाउंडेशन दूदू की ओर से आज 28 मई को थानागाजी में होने जा रहे विप्र महाकुंभ की तैयारियों के मद्देनजर पोस्टर का विमोचन किया गया। अमित महाराज के सानिध्य में हुए पोस्टर विमोचन अवसर पर राजस्थान परशुराम कुण्ड यात्रा प्रभारी कपिल चोटीया, दूदू जिलाध्यक्ष ओम शंकर शर्मा, ब्राह्मण समाज दूदू के अध्यक्ष महेश चंद शर्मा, जिला महामंत्री हितेश शर्मा, जिला महासचिव हितेश गौड़, जिला उपाध्यक्ष ऋषि राज शर्मा और कन्हैयालाल दाधीच, गणेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष रजनी कांत शर्मा, तहसील अध्यक्ष अवधेश शर्मा, कन्हैयालाल सामोलिया, महेंद्र पंडित, भागवत कथा वाचक रामअवतार सनाढ्य, ध्रुव कुलश्रेष्ठ आदि गणमान्य विप्र बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी विप्र बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में थानागाजी विप्र महाकुंभ में पहुंचने का आह्वान किया गया।