आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में सड़को को टोल मुक्त करने की उठाई मांग

बेनीवाल

नई दिल्ली : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को लोकसभा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अनुदान मांगो पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए विभिन्न मुद्दों को संसद में रखा। सांसद बेनीवाल ने कहा कि आज भी जब किसी गांव-ढाणी में सड़क के अभाव में किसी मरीज का अस्पताल पहुंचाते समय देरी के कारण मौत हो जाती है तो ऐसा लगता है आजादी के दशकों बाद बड़ी-बड़ी बातें करना व्यर्थ है।

टोल मुक्त हो सड़के

सांसद बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सड़को को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर लगातार मांग कर रही है। उन्होंने टोल मुक्त भारत की मांग उठाते हुए समाचार पत्रों की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि एक्सप्रेस वे व राष्ट्रीय राजमार्ग पर अप्रैल से टोल टैक्स की दरों में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है। वहीं सांसद बेनीवाल ने कहा कि आए दिन हम यह भी पढ़ते है कि सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर  एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस बढ़ाया है और यह सब सुन-पढ़कर लगता है कि शायद ही कोई देश होगा जिसमे केवल सड़क पर चलने के लिए यात्री को 3 लेयर का टैक्स, यानि रोड सेस, रोड टैक्स और टोल टैक्स देना पड़ता हो।

वहीं बेनीवाल ने कहा कि भारत में एक उपभोक्ता हर लीटर डीजल-पेट्रोल खरीदने में 10 रुपए रोड़ सेस देना पड़ता है और इतना सेस देने के बाद भी उपभोक्ता को हर राजमार्ग पर फिर से टोल देना पड़ता है और इतना टोल देने के उपरांत भी कोई एक यात्री गड्ढे और जाम की समस्या से निजात नहीं पा सकता है। सांसद बेनीवाल ने कहा कि निजी कंपनियों को सड़कों पर वाहनों से टोल टैक्स वसूलने की जिस हद तक छूट दी गई, उस पर कई बार तो भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने भी सवाल उठाए हैं। इसलिए पूरे देश को टोल मुक्त करने की जरूरत है। सड़क सुरक्षा को लेकर सांसद बेनीवाल ने राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्गों पर ब्लेक स्पॉट को चिन्हित करके उनके सुधार की मांग उठाई। वही मैदानी तथा पहाड़ी क्षेत्र में भी सड़क सुरक्षा से जुड़ी कई बातों को सदन में उठाया।

मंत्री की घोषणाएं पूरी नही होना चिंताजनक

सांसद बेनीवाल ने केंद्रित मंत्री गडकरी द्वारा राजस्थान के लोकापर्ण कार्यक्रमो में की गई घोषणाओं का लंबे समय तक पूरा नही होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि मंत्री की घोषणा के बावजूद वित्तीय स्वीकृती जारी नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

लागत से ज्यादा टोल वसूली क्यो

सांसद बेनीवाल ने राजस्थान में से गुजर रहे जयपुर- किशनगढ़, गुरुग्राम-जयपुर, रींगस-जयपुर व जयपुर-महुआ तथा जयपुर-टोंक-देवली आदि राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल से उक्त राजमार्गो के निर्माण लागत से अधिक टोल टैक्स वसूले जा चुके प्रकरण की तरफ भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया और निर्माण से ज्यादा टोल वसूलने के बावजूद सड़को की हालात खस्ता है। भारतमाला परियोजना को लेकर सांसद बेनीवाल ने कहा कि इस परियोजना में राजस्थान के किसानों से अवाप्त की जाने वाली जमीन का अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम मुआवजा दिया गया जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

सड़को की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

सासंद बेनीवाल ने सड़को के निर्माण में बरती जा रही कोताही का मामला उठाया और कहा कि क्वालिटी कंट्रोल की जांच में दोष सिद्ध होने के बावजूद अभियंताओं व ठेकेदारों पर कार्यवाही नही की जाती। ऐसे में सरकार को निम्न गुणवत्ता की सड़को का निर्माण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है। इसके साथ ही सांसद ने नागौर जिले में कुचेरा बाईपास पर खजवाना चौराहे पर, भाकरोद ग्राम तथा खींवसर के पदमसर चौराहे पर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए फ्लाई ओवर बनाने, नागौर शहर में गोगेलाव की तरफ बीकानेर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर 6.2 किलोमीटर फोर लेन मय डिवाइडर तथा रोड़ लाइट के प्रोजेक्ट की वित्तीय स्वीकृति जारी करने की मांग की। वही नागौर से अजमेर तथा बीकानेर व जोधपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्लेक स्पॉट चिन्हित करके उनमें सुधार करवाने तथा सीआरआईएफ के अंतर्गत नागौर व राजस्थान को अधिक बजट आवंटन मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *