जयपुर। राजस्थान स्टेट हैण्डलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा 15 जून से जयपुर में पांच दिवसीय हैण्डलूम प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। आरएचडीसी की सीएमडी नेहा गिरि ने बताया कि प्रदेश के हैण्डलूम बुनकरों के उत्पादोें से जयपुरवासियों को रुबरु कराने और बुनकरों के उत्पादों को विपणन अवसर उपलब्ध कराने का यह कॉमन प्लेटफार्म होगा। पांच दिवसीय प्रदर्शनी में राज्य के अवार्डी हैण्डलूम बुनकरों और दस्तकारों के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।
सीएमडी नेहा गिरि ने बताया कि आरएचडीसी द्वारा प्रदेश की परंपरागत हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने और दस्तकारों और बुनकरों को प्रमोट करने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। पांच दिवसीय प्रदर्शनी में राजस्थान के परंपरागत प्रिंट के ड्रैस मेटेरियल, बैडशीट्स, खेस, दोहर, दरियां, कुर्ते, प्लाजा, शर्ट्स, साड़ियां आदि उत्पादन प्रदर्शित और बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। चौमू हाउस पर आयोजित इस हैण्डलूम प्रदर्शनी में उत्पादों पर विशेष छूट भी उपलब्ध कराई जाएगी।