RAS प्री परीक्षा अभ्यर्थी 2 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों में फ्री में कर सकेंगे सफर

RAS

जयपुर : प्रदेश में होने जा रही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परीक्षा से 2 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे। प्रदेशभर में यह सुविधा राजस्थान रोडवेज की बसों में उपलब्ध होगी। इससे पहले सरकार ने REET और पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए निजी और सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मुहैया कराई थी। इस दौरान अभ्यर्थी गांव या शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने और वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकेंगे। फ्री सफर के लिए अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र और मूल दस्तावेज दिखने होंगे।

राजस्थान रोडवेज से जारी आदेशों के मुताबिक, सभी जिलों में स्थित बस डिपो के चीफ मैनेजरों को आदेश दिए गए हैं कि परीक्षा के समय अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ाए जाएं। बसों की सर्विसिंग भी करा ली जाए। ताकि किसी तरह की कोई तकनीकी खराबी न हो। बता दें की RAS प्री भर्ती परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

पहचान-पत्र के बिना परीक्षा केंद्र पर नहीं मिलेगा प्रवेश

अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो और मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र साथ लेकर परीक्षा समय से 1 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक निर्देशों का अवलोकन अवश्य कर लें।

कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को जांच रिपोर्ट ई-मेल पर भेज सूचित करना होगा

आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व यानी 26 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेजकर फोन नंबर 0145-2635255 पर आयोग को सूचित करना आवश्यक होगा। निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था करेगा। अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए आयोग कार्यालय के फोन नंबर 0145-2635255 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *