सवाईमाधोपुर: रणथंभौर नेशनल टाइगर पार्क में एक बार फिर से रविवार को पर्यटन में लोगो का आना शुरू हो गया है। कोरोना गाइडलाइन की रोक हटने के बाद पहले रविवार को दोनों पारियों में 1 हजार 500 से ज्यादा पर्यटकों ने टाइगर सफारी का आनन्द लिया। वन विभाग के अनुसार सुबह की पारी में 31 कैंटर और 50 जिप्सी से करीब 900 और शाम की पारी में 40 जिप्सी और 20 कैंटरों से करीब 600 पर्यटकों ने सभी जोन में टाइगर सफारी की। सुबह की पारी में घूमने गए टूरिस्ट को रणथंभौर के जोन 2 में मेल टाइगर टी-120 के दीदार हुए।
बाघिन नूरी अपने शावकों के संग दिखी
रणथंभौर नेशनल पार्क में रविवार को शाम की पारी में घूमने गए पर्यटकों को जोन नंबर 1 में बाघिन नूरी अपने शावकों के साथ नजर आई। बाघिन ने यहां सांभर का शिकार किया हुआ है। बाघिन के साथ शावकों को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। शाम की पारी में पर्यटकों को जोन नंबर 4 में बैरदा इलाके में मेल टाइगर टी-112 के दीदार हुए। इसके अलावा जोन 2 में एक अन्य बाघिन के भी पर्यटकों को दीदार हुए।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए वन विभाग की ओर से रविवार को रणथंभौर नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।
