जयपुर : राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन की ओर से वेतन वृद्धि, नर्सेज कर्मियों की निकाली जा रही स्थाई भर्ती में संविदा कर्मियों को प्राथमिकता देने सहित अन्य मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी में यूटीवी पर लगाए गए नर्सेज कर्मियों को अभी तक सरकार द्वारा अल्प वेतन 7900/. दिया जा रहा है। जिसके कारण नर्सेज कर्मी अत्यंत आर्थिक और मानसिक रूप से पीड़ित है। आज राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर एक सम्मानजनक वेतन 26500/दिये जाने की मांग सरकार के द्वारा की गई है। साथ ही शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा निकाली जा रही स्थाई भर्तियों में पद वृद्धि करके पूर्व में कार्यरत संविदा कर्मियों को बोनस अंक के आधार पर प्राथमिकता देने की मांग भी की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार द्वारा हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो मजबूर होकर आंदोलन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।