राजस्थान रोडवेज की बसों का आमजन के लिए आज मध्यरात्रि से संचालन शुरू

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा आमजन के लिए बस सेवाएं आज मध्य रात्रि (दिनांक 28.09.2021 समय 00.00 बजें) से शुरू कर दी जाएगी एवं ऑनलाइन बुकिंग सुविधा भी मध्य रात्रि से ही उपलब्ध करवायी जा रही है तथा बसों में परीक्षार्थियों के लिए वापसी यात्रा की सुविधा 30.09.2021 को मध्य रात्रि 12.00 बजे तक यथावत उपलब्ध करायी जाएगी।

जारी आदेशानुसार राज्य में रोडवेज बसों को राज्य सरकार द्वारा गठित जिला स्तरीय कमेटी के मार्गदर्शन में संचालन के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये आज मध्य रात्रि से बसों का संचालन रोडवेज प्रबन्धन के अधीन करने के निर्देश जारी किए गये है, क्योंकि अधिकांश परीक्षार्थियों द्वारा यात्रा सुविधा का लाभ लिया जा चुका है, एवं उनका यात्री भार कम है।

राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन रोडवेज प्रबन्धन के अधीन होने के साथ ही आमजन की सुविधा के लिए बसों का संचालन सामान्य समय सारिणी के अनुसार संचालित किया जावेगा, एवं आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत ऑनलाईन बुकिंग सुविधा भी आज मध्यरात्रि से चालू कर दी जाएगी।

बता दे कि राजस्थान रोडवेज द्वारा रीट-2021 के परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा 20.09.2021 को 00.00 बजे से उपलब्ध कराने से 24.09.2021 तक 1,46,817 परीक्षार्थियों ने यात्रा की इसलिए 25.09.2021 व 26.09.2021 को परीक्षार्थियों को यात्रा करने में असुविधा नहीं हुई तथा 30.09.2021 तक निःशुल्क यात्रा वापसी की सुविधा उपलब्ध कराने से परीक्षार्थियों में यात्रा करने की जल्दबाजी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *