जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के बेडे में आमूलचूल परिवर्तन किया गया है। जयपुर कमिश्नरेट के तहत आने वाले अधिकांश थानाधिकारियों को बदल दिया गया है। कुल 80 इंस्पेक्टरों के तबादले आदेश जारी किए गए है। जयपुर में अपराध की बढ़ती घटनाओं तथा पुलिस पर लग रहे आरोपों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर यह परिवर्तन किए गए है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने 80 इंस्पेक्टरों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें नए इंस्पेक्टरों को मौका दिया गया है। कुछ पुराने वफादारों को ही एक थाने से दूसरे थाने भेजा गया है बाकि को थानों से हटाकर अन्य पोस्टों पर तैनाती की गई है।