पाली। विप्र फाउण्डेशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो.गौरव वल्लभ के पाली आगमन पर पाली विप्र फाउण्डेशन परिवार की ओर से स्वागत सम्मान किया गया।
मुख्य संरक्षक पी.एम. जोशी, जिलाध्यक्ष प्रमोद दवे सहित सभी विप्र बन्धुओं ने गौरव वल्लभ के महालक्ष्मी मंदिर झालरवा में आचार्य कृष्णकांत मिश्रा के सानिध्य में महालक्ष्मी स्तुति पाठ कर पूजा अर्चना की।
विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री दिलीप दवे ने बताया कि उन्हें साफा बांध व माल्यार्पण के साथ स्वागत सम्मान किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ के जन्म दिवस होने के उपलक्ष पर पाली विप्र फाउण्डेशन की ओर से केक काटकर जन्म दिवस की बधाईयां दी।
इस अवसर पर गौरव वल्लभ को बधाई देने वालों में प्रदेश सचिव विजयराज गौड़, प्रदेश प्रतिनिधि स्वतंत्रकुमार बादल, पाली के विधानसभा प्रत्याशी महावीरसिंह सकुरलाई, सरंक्षक दयाशंकर मिश्रा, बाह्मण युवा महासभा जिलाध्यक्ष कनिष्क शर्मा, संयोजक गणपतलाल दवे, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद दायमा, सह-संयोजक जयशंकर त्रिवेदी, उपाध्यक्ष दिनेश दवे, अमरसिंह राजपुरोहित, सत्यनारायण ओझा, शंशाक ओझा आदि मौजूद थे।