जयपुर: देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व 10 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। लेकिन लगातार दूसरे साल कोरोना के कारण मोती डूंगरी गणेश मंदिर आम भक्तों के लिए बंद रहेगा। जिसके चलते लाखों श्रद्धालु लगातार दूसरे साल अपने आराध्य के दर्शन नहीं कर पाएंगे। मोती डूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के बाद मंदिर प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
जिसके तहत इस बार न तो लक्की मेला भरेगा और ना ही 3 दिन तक मंदिर में राम भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि 9 सितंबर को सिंजारा, 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 11 सितंबर शोभा यात्रा को मंदिर के पट बंद रहेंगे और भक्तजनों का प्रवेश मंदिर में नहीं हो सकेगा।
दर्शन होंगे ऑनलाइन
महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि महामारी के चलते इस बार भक्त मंदिर में तो प्रवेश नहीं कर पाएंगे। लेकिन गजानंद के दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। जिससे देश-दुनिया में कहीं से भी भक्त घर बैठे ही भगवान गणेश के दर्शन कर पाएगा। जिसके लिए उसे मंदिर की साइट www.motidungri.comlive पर जाना होगा।