जयपुर : नर्सेज संघर्ष समिति सदस्यो की ओर से नर्सिंग भर्ती 2018 में नियुक्ति तिथि 29 अप्रैल 2020 संबंधित समस्त परिलाभ दिए जाने की मांग को लेकर सचिवालय में धूपेंद्र कुमार जैन उप शासन सचिव वित्त विभाग राजस्थान सरकार से मुलाकात कर वार्ता की। अध्यक्ष सोमसिंह मीणा ने बताया कि नर्सेज के पोस्टिंग सूची जारी के पिछले 22 महीने निकल जाने बाद भी समाधान नही होने पर नियुक्ति तिथि को लेकर नर्सेज में भय व्याप्त है। इस मुलाकात में अध्यक्ष सोमसिंह मीणा, प्रदेश संयोजक पंडित जितेंद्र कटारा, कमलेश, विक्रम मौजूद रहे।