जयपुर: राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) में आज से प्रशासन ने सभी सुविधाएं अब एक ही हॉल काडियोलॉजी ओपीडी में ही शुरू कर दी है, जिसका आज शुभारम्भ हुआ। कार्डियोलॉजी में आने वाले मरीजों को अब डॉक्टर को दिखाने के बाद जांच की पर्ची कटवाने, सैंपल देने और दवाई लेने के लिए अलग-अलग काउंटर और भवनों में भटकना नहीं पड़ेगा।
SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा ने बताया कि मरीज ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर से पर्ची कटवाने के बाद डॉक्टर को दिखाने और डॉक्टर की लिखी जांच और दवाईयों के लिए बिल काउंटर, डीडीसी काउंटर और सैंपल कलेक्शन सेंटर पर जाते थे। अक्सर ऐसी शिकायत मिल रही थी कि इस पूरी प्रक्रिया में कई बार मरीज दवाई लेने से वंचित रह जाता था तो कभी जांच करवाने या सैंपल देने से। इस कारण कई मरीजों को दोबारा हॉस्पिटल के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। इसे कारण हमने आज इसकी शुरूआत कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की ओपीडी से की है। इस मौके पर कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी वीवी अग्रवाल, एसएमएस के अतिरिक्त अधीक्षक प्रदीप शर्मा, डॉ. देवेन्द्र पुरोहित, ईसीजी के इंचार्ज प्रतीक शर्मा समेत अन्य डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे।