नेट थिएट: पुखराज की लोक भवाई ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया

WhatsApp Image 2023 07 01 at 6.30.27 PM e1688217013829

जयपुरl नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के भवाई कलाकार पुखराज राणा ने अपने सुंदर प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि कलाकार पुखराज ने अपने सिर पर गिलास के ऊपर गिलास रखकर उस पर पानी से भरा घड़ा रखा और राजस्थानी लोकगीतों पर लोक भवाई का प्रदर्शन कर राजस्थान की संस्कृति की छटा बिखेरी।

उन्होंने राजस्थान का सुप्रसिद्ध लोकगीत सागर पानी भरवा जाऊ सा, बिंजारो सुवटियो और ओलु थारी आवे सा गीतों पर तलवार और किलो पर लोक भवाई का शानदार प्रदर्शन किया। उसके बाद उन्होंने बोतल के ऊपर पानी से भरे घड़े को रखा और राजस्थान की संस्कृति पर आधारित लोकगीतों की लड़ी पर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी l इनके साथ मुकेश राणा ने सहयोगी कलाकार के रूप में अपना प्रदर्शन दिखाया। कार्यक्रम संयोजक गुलाम फरीद कैमरा और लाइट मनोज स्वामी संगीत सागर गढ़वाल और मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू एवं जितेश शर्मा की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *