नैना क्रिकेट एकेडमी ने वृंदा स्पोर्ट्स क्लब को हरा जीता मैच

जयपुर : गांधी जयंती की पुण्यतिथि पर वृंदा गार्डेन अंडर -12 के बच्चों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इससे पहले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को याद किया गया और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संयोजक सैयद मोहम्मद अमान ने बताया कि इस अवसर पर मेमोरियल क्रिकेट मैच का अयोजन किया गया, जो वृंदा स्पोर्ट्स क्लब और नैना क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। नैना क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 129 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें आयुष मुंडे ने 55 रन सर्वाधिक बनाएं। वृंदा स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से अंश बंसल ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

वृंदा

WhatsApp Image 2022 01 31 at 22.51.25इसके जवाब में उतरी वृंदा स्पोर्ट्स क्लब ने 71 रन बनाए, जिसमें आयु ने सर्वाधिक 25 रन का योगदान दिया। नैना क्रिकेट एकेडमी के लिए अयान ने हैट्रिक सहित पांच विकेट झटके। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार वृंदा स्पोर्ट्स क्लब के अंश को दिया गया और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नैना क्रिकेट एकेडमी के आयुष मुंडे को दिया गया। सह संयोजक रवि मीना ने सभी खिलाडियों हौसला अफजाई किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *