नागौर : राजस्थान की कुख्यात लेडी डॉन अनुराधा उर्फ रिवॉल्वर रानी को दिल्ली तिहाड़ जेल से कुचामन पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई है। एक साल पहले लेडी डॉन अनुराधा ने कुचामन शहर के एक सट्टा कारोबारी सुनील कुमार गौड़ को वीडियो कॉल कर धमकाया था। उसने सट्टा कारोबारी से पैसों की डिमांड की थी। इसके अलावा अपने गुर्गे भेज उसके घर के बाहर फायरिंग करा दहशत फैलाई थी। इसे लेकर 28 अगस्त 2020 को सट्टा कारोबारी ने मामला दर्ज कराया था। अनुराधा पर राजस्थान में दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
दिल्ली की तिहाड़ जेल से कुचामन CI रामवीर सिंह जाखड़ की टीम रविवार को उसे प्रोडक्शन वारंट पर बापर्दा पकड़कर लाई है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कई बड़े मामलों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
तरनाऊ बैंक लूट मामले में पूछताछ
राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में 16 दिसंबर 2020 को जिले के तरनाऊ में 3 लुटेरों ने हथियारों के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना कैशियर के पास रखे 20 लाख रुपए लूट लिए थे। इस मामले में भी अनुराधा से पूछताछ की जा रही है।
22 दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा था
राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा को 22 दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने कुख्यात गैंगस्टर और अनुराधा के पति काला जठेड़ी को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय लेडी डॉन के पास से पिस्टल और जठेड़ी के पास रिवॉल्वर बरामद की गई थी। 14 दिन की पुलिस पूछताछ के बाद उसे तिहाड़ जेल की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।