नागौर – आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने नागौर आवास पर नियमित जन सुनवाई की। सांसद बेनीवाल के आवास पर नागौर सहित कई जिलों के लोगो ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। बुधवार को जहां सांसद से मेड़ता सिटी के पार्षदों व अजमेर, बीकानेर सहित कई जिलों के पार्टी पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ ने सांसद से मुलाकात की। वहीं गुरुवार को भी कई जिलों के लोगो ने सांसद बेनीवाल से मुलाकात की।
जायल क्षेत्र के राजोद व अन्य गाँवो के ग्रामीणों ने नागौर आवास पर सांसद बेनीवाल से मुलाकात करके राजकीय कॉलेज जायल का नामकरण हाल ही में दिवगन्त हुए ‘जगत मामा’ के नाम से विख्यात स्व. पूर्णाराम चौधरी के नाम से करने व इनके जीवन काल को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के पाठ्यक्रम में शामिल करने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। वहीं नागौर संसदीय क्षेत्र की खींवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नोखा चांदवता के सर्व समाज के लोगो ने सांसद से मुलाकात कर विगत दिनों तेंलगाना राज्य में उक्त ग्राम के युवक घनश्याम देवासी की संदिग्ध हालातों में हुई मृत्यु के मामले की सही जांच करवाने की मांग की। साथ ही कुम्हारी ग्राम के ग्रामीणों ने गांव के विकास से जुड़े कई मामलों से अवगत करवाया।
आईजी से की दूरभाष पर वार्ता
नागौर आवास पर जन सुनवाई में संसदीय क्षेत्र नागौर के रोल ग्राम के नागरिकों ने सांसद बेनीवाल से मुलाकात करके उक्त ग्राम में 4 जनवरी को एक रात में हुई 6 घरों में चोरी के प्रकरण में आज तक खुलासा नही होने की बात से उन्हें अवगत करवाया। सांसद बेनीवाल ने मामले को लेकर तत्काल अजमेर रेंज के आईजी व जायल वृताधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की। बेनीवाल ने कहा कि जिलें में बढ़ते अपराध चिंता का विषय है। पूरे जिले में बढ़ते चोरी के प्रकरण पर पुलिस द्वारा घटनाओं का खुलासा करने में जो ढुलमुल रवैया है वो चिंताजनक है। कई स्थानों पर लूट, डकैती जैसे अपराधों की लगातार पुनरावृत्ति होना यह इंगित करता है कि जिले में चोरों व अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नही रहा।