“आप का पट्टा आपके द्वार” मिशन के तहत विधायक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी करेंगे जनसुनवाई

वेद प्रकाश सोलंकी

चाकसू : विधायक वेद प्रकाश सोलंकी द्वारा रविवार (13 फरवरी) को उपखंड कार्यालय सभागार में “आप का पट्टा आपके द्वार मिशन के तहत जनसुनवाई की जाएगी। विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने बताया कि सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिलना चाहिए। इसी भावना को आत्मसात करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने “प्रशासन गांवों के संग” और “प्रशासन शहरों के संग” अभियान की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हैं कि विभिन्न 22 विभागों के अधिकारी-कर्मचारी जरुरतमंद लोगों के काम मौके पर ही पूरा कर उन्हें राहत प्रदान करें। जिस भावना के साथ दोनों अभियान शुरू किए गए थे, उसी प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर लोगों के कार्य भी हो रहे हैं। राज्य सरकार के सभी विभाग पूरे समन्वय के साथ इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रहे हैं।

अभियान में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की जा रही हैं। इसी अभियान को आगे बढाते हुए आगामी 13 फरवरी को चाकसू उपखंड कार्यालय पर समय दोपहर 12:00 बजे से “अब आपका पट्टा, अब आपके द्वार” मिशन के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया हैं। उन्होंने नगरपालिका क्षेत्र की आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस जनसुनवाई शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन को उसके घर-द्वार तक पट्टा उपलब्ध कराना हैं।इसी उद्देश्य के मद्देनजर चाकसू नगरपालिका क्षेत्र का कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति जिसे किन्हीं अपरिहार्य कारणों से पट्टा उपलब्ध नहीं हुआ हैं, वे जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंच कर समस्या से अवगत कराएं। जिन प्रार्थियों के पट्टा संबंधित दस्तावेज पूर्ण नहीं हैं, वे सभी दस्तावेज साथ लावें तथा जिनके संपूर्ण दस्तावेज जमा होने के बावजूद भी पट्टा नहीं मिला हैं तो ऐसे प्रार्थियों की समस्या का मौके पर ही निस्तारण किया जाकर उनके घर-द्वार तक पट्टा पहुंचाया जाएगा।

नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा ने बताया कि जनसुनवाई के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के साथ नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। गौरतलब बात यह है कि विधायक की इस पहल को सराहनीय कदम बताते हुए कस्बे में खुशी की लहर है कि अब आमजन को अपने घर दुकान का पट्टा आसानी से मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *