कोरोना प्रोटोकाॅल की पूर्ण पालना करें – लाठर

महानिदेशक पुलिस जयपुर

जयपुर। महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक सडकों पर घूमने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति अथवा अनुमत गतिविधियों के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने एवं सामाजिक दूरी रखने सहित सभी कोरोना सम्बन्धित निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करना आवश्यक है।

श्री लाठर ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल का उल्लघंन करने अथवा नियम तोडने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। अनावश्यक घूमते पाये जाने वालों को क्वारन्टाइन किया जा रहा है जिन्हें कोरोना जांच में नेगेटिव पाये जाने पर ही घर भेजा जायेगा। इसके साथ विधि के अनुरूप जुर्माना सहित अन्य कार्यवाही भी की जायेगी।

अब तक 20 लाख 48 हजार का चालान

प्रदेश में कोरोना एडवाइजरी व नियमो की पालना के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 20 लाख 48 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है। बुधवार को कुल 28 हजार 173 चालान कर 36 लाख 22 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 4 लाख 52 हजार 208, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 20 हजार 505, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 15 लाख 23 हजार 691 व्यक्तियों के चालान किये गये है। बुधवार को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 1521, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 65, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 24474 व्यक्तियों के चालान किये गये है।

इसी क्रम में सार्वजनिक स्थलों पर थूकंने, शराब का सेवन करने एवं गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर अब तक 4 हजार 665 एफआईआर दर्ज कर 11 हजार 541 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को 21 एफआईआर दर्ज कर 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

2.44 लाख वाहन जब्त

निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत अब तक 20 लाख 93 हजार 947 वाहनों का चालान एवं 2 लाख 44 हजार 875 वाहनों को जब्त किया गया एवं 40.72 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है। बुधवार को 7951 वाहनों का चालान किया गया एवं 2266 वाहनों को सीज किया गया साथ ही 25 लाख 91 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 237 मुकदमे दर्ज कर 312 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 276 को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *