जयपुर : सुप्रसिद्ध गीतकार एवं साहित्यकार स्व. ललित गोस्वामी का जन्म शताब्दी समारोह गुरुवार को शाम 6 बजे जवाहर कला केंद्र के कृष्णायन में होगा। कार्यक्रम का आयोजन समारोह समिति और आई इंडिया ने संयुक्त रूप से किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास होंगे। समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध नाट्यगुरु भारत रत्न भार्गव करेंगे, विशिष्ट अतिथि लोकप्रिय तमाशा गुरु वासुदेव भट्ट होंगे।
कार्यक्रम में स्व. ललित गोस्वामी की पुस्तक ‘ मेरे गीत,’ के तीसरे संस्करण का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर भक्तमाल “सूरदास “ पर सांगीतिक प्रस्तुति संगीतकार पंडित आलोक भट्ट एवं दल द्वारा दी जाएगी। आयोजन समिति के संयोजक प्रभाकर गोस्वामी ने बताया कि कार्यक्रम में ललित गोस्वामी द्वारा रचित और राधेश्याम कथावाचक द्वारा सम्पादित ‘भक्त माल,’ में प्रकाशित “सूरदास “ पर सांगीतिक प्रस्तुति देश में पहली बार की जा रही है। गोस्वामी ने बताया कि ललित गोस्वामी राज्य के अग्रणी गीतकार और साहित्यकार रहे हैं। चालीस से साठ के दशक में उनके अनेक गीत और नाट्य रचनाएँ प्रसारित और प्रकाशित हुयीं। मेरे गीत 1958 में प्रकाशित उनका गीत संग्रह था। जिसमें आकाशवाणी से प्रसारित एक सौ गीतों को शामिल किया गया है।