जयपुर। राज्य विधानसभा में आज एंटी चीटिंग बिल पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया रो पड़े। कटारिया का आरोप था कि पिछले कुछ सालों में पैसे ले-लेकर पैसे वालों को हमने सरकारी नौकरियों में भर लिया और गरीब बेचारा नौकरी ताकता ही रह गया। गरीब बड़ी मुश्किल से पढ़ता है और परीक्षा देने जाता है तथा रोता हुआ घर लौटता है। क्या दुख नहीं होता है।
कटारिया जब भावुक होकर बोल रहे थे तो सदन में शेम शेम के नारे भी लगे। हम लोगों के मन कोई रहम नहीं है क्या कि आखिर उस बच्चे का क्या होगा। जो अपनी पीड़ा के साथ पढ़ रहा है, इन सारे पैसे वाले लोगो के पास आपने सारी सरकारी नौकरियों को बेच दिया, मैं यह कड़वा सच बोल रहा हूं। पिछले आठ सालों में जो नौकरियों पर लगे हैं, उन सब का भी पोस्टमार्टम करवाओं। आधा फर्जी मामला निकलेगा, है कोई इस पर सोचने वाला, कि आखिर उसके दर्द को कौन जानेगा। हमने किस प्रकार पैसे वालों को सारी नौकरियां देकर किस प्रकार गरीब की आशाओं पर पानी फेर दिया।