जयपुर : ट्राईटन मॉल में एक युवक की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। युवक ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी युवती पर गिरा। युवती भी घायल हो गई। दोनों को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक मॉल की दूसरी मंजिल से सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान युवक का संतुलन बिगड़ गया और वे सीधे ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी युवती पर जाकर गिरा। युवती की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। युवक का शव कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।