महिला सशक्तिकरण शिविर का हुआ शुभारम्भ

महिला सशक्तिकरण शिविर का हुआ शुभारम्भ

जयपुर। रामगढ़ पुनः स्थापन केन्द, संचालित अधीन सार्थक मानव कुष्ठाश्रम, द्वारा ग्राम साईवाड तहसील जमवारामगढ़ में नये महिला सशक्तिकरण शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस केंद्र से 30 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आर्थिक स्वावलंबन की ओर अग्रसर होगी। अब तक इस केंद्र द्वारा 72 गांव एवं ढाणियों की महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है।

समारोह उद्घाटन समारोह में जगदीशअटल पंचायत समिति सदस्य जमवारामगढ़, श्रवण लाल शर्मा, सचिव, स्कूल शिक्षा परिवार जमवारामगढ़ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में संस्था अघ्यक्ष सुरेश कौल , गाँव की लाभान्वित होने वाली महिलाएं, संस्था के पदाधिकारी एवं गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस केंद्र से लाभान्वित होने वाली युवा लड़की रिंकू भार्गव ने बताया कि सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम द्वारा शुरू किया गया प्रयास महिलाओं के लिए बहुत ही अधिक लाभदायक सिद्ध होगा तथा महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होगी।

मुख्य अतिथि जगदीश अटल, ने इस अवसर पर महिलाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी को बधाई देते हुए कहा कि संस्था द्वारा चलाये जा रहे महिला सशक्तिकरण शिविर से आसपास की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे और वह लाभान्वित होगी। संस्था अघ्यक्ष सुरेश कौल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था आपके सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है। आपने गरीब महिलाओं को यथा संभव मदद के लिए भी आश्वस्त किया।

संस्था के प्रबन्धक मुकेश शर्मा ने बताया कि संस्था 1997 से शोषित विकलांग, कुष्ठपीड़ित एवं असहाय लोगों के पुनर्वासन की दिशा में व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्य धारा से जोडा जा रहा है। सस्था द्वारा आसपास के गाँवो की महिलाओं के लिए शुरू किये गये महिला सशक्तिकरण शिविर उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। अन्त में शिव शंकर शर्मा ने धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *