जयपुर। विष्णु बिरला ने 1 जुलाई 23 से रोटरी क्लब जयपुर रॉयल की अध्यक्षता प्रारंभ की। सुबह विद्याधर नगर स्थित स्मृति वन मे सघन वृक्षारोपण किया। कोर्डिनेटर रमेश गोयल की देखरेख मे 92 व्यक्तियो ने हिस्सा लिया। सचिव सुशील गोयल ने बताया शाम को न्यू सांगानेर रोड स्थित बालाजी मंदिर मे 240 व्यक्तियो ने सुन्दरकाण्ड के साथ साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की।
रोटेरियन ललित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य जेएस चावला, CA आरके गुप्ता,संजय कौशिक, पीसी जैन ,हेमेंद्र शर्मा मौजूद रहे। असिस्टेंट गवर्नर अरुण बगड़िया ने क्लब के प्रयासों की सराहना की और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।