जयपुर: विप्रो फाउंडेशन (महिला प्रकोष्ठ) राजस्थान जोन-1 ने राम नवमी के अवसर पर हवन के साथ कन्या पूजन किया तथा कन्याओं को भोजन करा पांव छूकर उनका अभिनंदन किया । विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1 (महिला प्रकोष्ठ) की महामंत्री सुनीता शर्मा के नेतृत्व में संगठन की सचिव ममता शर्मा, सोनू शर्मा, सविता शर्मा एवं सदस्य रंजीता गोस्वामी, कृष्णा शर्मा, अनु शर्मा, तनु शर्मा, मधु शर्मा, स्नेह गौत्तम, वीणा शर्मा, मीनू शर्मा आदि ने कन्यापूजन किया।