विप्र फाउंडेशन ने निभाया सामाजिक दायित्व, बांटे भोजन पैकेट

विप्र फाउंडेशन ने निभाया सामाजिक दायित्व, बांटे भोजन पैकेट

जयपुर। विप्र फाउंडेशन ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्पेशल ऑलम्पिक भारत की राज्य इकाई की ओर से आयोजित नेशनल हेल्थ फेस्ट फॉर दिव्यांग कैम्पों में चेकअप करवाने वालों के भोजन की व्यवस्था की। आज श्रीगंगानगर, उदयपुर और जयपुर में शिविर थे।. इन सभी शिविरों में लगभग 5000 फूड पैकेट्स का योगदान विप्र फाउंडेशन ने किया।

विप्र फाउंडेशन ने निभाया सामाजिक दायित्व, बांटे भोजन पैकेट

जयपुर में ये कैम्प महात्मा गांधी अस्पताल सीतापुरा में था जहां विप्र फाउंडेशन जोन- 1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल व प्रदेश सचिव पुष्पेंद्र शर्मा ने 600 भोजन पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर महात्मा गांधी ऑक्यूपेशनल थैरेपी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस के मीना, महात्मा गांधी मेडिकल संस्थान के पीआर हेड वीरेंद्र पारीक, डिप्टी मैनेजर विनोद त्रिवेदी आदि भी उपस्थित थे।

विप्र फाउंडेशन ने निभाया सामाजिक दायित्व, बांटे भोजन पैकेट

विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने बताया कि देशभर में 7500 चिकित्सकों द्वारा 75000 दिव्यांग खिलाड़ियों का निःशुल्क हेल्थ चेकअप किया गया। यह एक विश्व रिकॉर्ड बनने की ओर अग्रसर है। देश में कुल छह स्वास्थ्य शिविरों में भोजन सेवा विप्र फाउंडेशन द्वारा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *